उत्तर प्रदेश

किसानों को डी ए पी कमी नही होगी..प्रदीप भाटी

आगरा । जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने कुबेरपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया।
सभापति भाटी ने गोदाम पर लगी रैक से जिले भर की सहकारी समितियों पर डी ए पी रवाना करते हुए कहा कि किसानों को डी ए पी एवम यूरिया की कोई कमी नही आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग चार लाख 36 हजार बोरी डी ए पी का वितरण हुआ। इस अभी 31 अक्टूबर तक छः लाख 25 हजार बोरी डी ए पी का वितरण किया गया है। जोकि पिछले वर्ष से 27% अधिक डी ए पी का अभी तक वितरण किया गया है। आगे भी आगरा जिले के किसानों को डीएपी एवं खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्य रूप से उपस्थित उपस्थित रहे रामकुमार शर्मा अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति, के के उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता,फौरन सिंह सरपंच, सत्येंद्र सिंह सरपंच, अवनीश शर्मा सरपंच, गौरव ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो उपस्थित रहे।