उत्तर प्रदेश

बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर निर्माण सामग्री को ढक कर न रखने, बालू, मोरंग पर जल छिड़काव न करने पर लगा जुर्माना

आज शहर में वायु प्रदूषण रोकथाम के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों संस्थाओं ने चलाया अभियान

वायु प्रदूषण मानकों का,अनुपालन न करने बालों के विरुद्ध एसीएम व नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कड़ी कार्यवाही,402500 रुपए के चालान के साथ मौके पर 355000 रुपए का बसूला जुर्माना, शेष को जुर्माना जमा करने को दिया नोटिस

सी एंड डी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री,अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग ग्रीन नेट से ढक कर कार्य न कराने, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर निर्माण सामग्री को ढक कर न रखने, बालू, मोरंग पर जल छिड़काव न करने पर लगा जुर्माना

लेडी लॉयल के पुराने भवन को तोड़ने में वायु प्रदूषण रोकथाम के मानकों का अनुपालन न करने, मलबे को सड़क पटरी पर छोड़ देने पर यूपी पीसीबी को जुर्माना लगाने की संस्तुति

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आगरा के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग आगरा एवं नगर निगम आगरा की संयुक्त टीम द्वारा एम0जी0रोड,फतेहाबाद रोड, इत्यादि मुख्य मार्गो पर स्थित पेड़ों पर वाटर मिस्ट वाहन का प्रयोग कर किया गया छिड़काव

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण का संज्ञान लेकर प्रभावी उपाय करने के दिए थे कड़े निर्देश,

आगरा। शहर में वायु प्रदूषण रोकथाम के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों संस्थाओं के सहयोग से अभियान चलाया गया। अभियान में एसीएम तथा नगर निगम की टीम ने सी एंड डी वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल न करने,भवन निर्माण सामग्री,अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को ग्रीन नेट से ढक कर कार्य न कराए जाने,वायु प्रदूषण मानक,अनुपालन न करने बालों पर विभिन्न मामलों में 402500 रुपए के चालान के साथ मौके पर 355000 रुपए का जुर्माना वसूला शेष को जुर्माना जमा करने को नोटिस दिए गए । यह अभियान लगातार चलेगा,निर्माण सामग्री को ढक कर न रखने बालों,बालू,मोरंग आदि सड़क पर खुला पाए जाने,पानी का छिड़काव न करने पर जुर्माना व कड़ी कार्यवाही, सुनिश्चित की जाएगी।


जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर धूल जमा न होने देने,पेड़- पौधों पर जल छिड़काव करने नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड को दिए निर्देश के अनुपालन में वायु प्रदूषण के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी आगरा के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग आगरा एवं नगर निगम आगरा की संयुक्त टीम द्वारा एम0जी0रोड, फतेहाबाद रोड, इत्यादि मुख्य मार्गो पर स्थित पेड़ो पर वाटर मिस्ट वाहन का प्रयोग कर छिड़काव का अभियान चलाया गया।