उत्तर प्रदेश

डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना दीपावली उत्सव

आगरा। डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना दीपावली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। जहां बच्चों द्वारा सभी छात्रों को रामायण का व सिया के राम पर सुंदर प्रसंग दिखाया, जिसमें राम जन्म से लेकर वनवास के पश्चात अयोध्या वापसी तक का सुंदर प्रसंग देखने को मिला। लौटे आज अवधपुरी राम काट बनवास
झूम उठी नगरी सकल मन में भर उल्लास सिया के राम का सुंदर प्रसंग देखकर सभी का हृदय मनमोहित हो गया। मानो कि ऐसा लग रहा था कि हम स्वयं स्वयंवर में प्रकट हो गए है और राम सिया के बीच का अद्भुत प्रेम हमें देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल जी व मनीष कुमार मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती को माला अर्पण करके करी गई। विद्यालय द्वारा नन्हे मुन्ने छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे भगवान का रूप लेकर आए जैसे की मां लक्ष्मी , मां सरस्वती , गणेश जी , हनुमान जी , कुबेर जी व भगवान का सेवक बनकर भी कुछ छात्रों ने अपने आप को प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में सभी छात्रों ने कार्यक्रम में दिया व कैंडल डेकोरेशन , तोरण मेकिंग , कांडिल मेकिंग , मटकी सजावट , थाल सजावट , मेहंदी , रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों द्वारा रंगोली में सुंदर चित्रों का वर्णन किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल जी व निदेशक मनीष कुमार मित्तल जी ने बच्चों को उनके सुंदर प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।


विद्यालय के चैयरमेन रीना जालान व डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा ने छात्रों को पटाखों को चलाते समय सावधानी बरतनी के लिए कहा व उन्होंने बताया कि जीवन अमूल्य है। व सभी छात्रों को उनके सुंदर अवतार के लिए आशीर्वाद दिया। वही विद्यालय प्रधानाचार्य नूपुर सिंघल ने छात्रों के साथ मिलकर कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वह इस दीपावली को यादगार बनाने के लिए कुछ अच्छे कार्य करें, जिससे गरीब और असाही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए। कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंकिता, गीता, आकांक्षा, वंदना, कशिश, शिखा, हेमलता, पूनम, शिखा, भावना, शालिनी, संध्या, नेहा, प्रियंका, राहुल, सागर, रवि, सौरव, राजीव, नितिन ब अमित आदि उपस्थित रहे।