उत्तर प्रदेश

सहावर थानाध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ की बैठक

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर।थाना परिसर में आज थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ कस्बे की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सर्दी के मौसम व धुंध के समय में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई।बुधवार की बन्दी रखने के लिए व्यापारी भाइयों का सहयोग मांगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। थाना प्रभारी लोकेश भाटी के साथ बैठक के दौरान पवन वार्ष्णेय,राशिद अंसारी,मिर्जा शारिक बेग,विकार अहमद,गिर्राज किशोर वार्ष्णेय,आसिफ अंसारी आदि व्यापारी मोजूद रहे।