उत्तर प्रदेश

अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के विद्यार्थियों ने मनाई दीवाली

आगरा। अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज की संजय प्लेस शाखा पर संजय प्लेस व रामबाग शाखा के विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर दिवाली समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया। इसी के उपरान्त विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी जिसमें रजनी, प्रियांशी ने प्रस्तुत किया तथा इंदुवंश ने भांगड़े से समारोह की शान बढ़ाई।


कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंजली तथा चंचल ने, खूबसूरत एवं रंगीन रंगोलिया बनाई।
कार्यक्रम का संचालन, विधि तथा नंदिनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में रीजनल डायरेक्टर ने समस्त विद्यार्थीयों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी और समझाया कि त्यौहार मनाते समय इस बात का ध्यान रखें की अधिक धुआँ या प्रदूषण करने वाले पटाखों इत्यादि का इस्तेमाल न करें।

ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें। चाइनीज झालरों व लाइटों के स्थान पर भारत में निर्मित झालरों व लाइटों का इस्तेमाल करें तथा मिट्टी के दीप जला कर अपने घरों को रोशनी से सुशोभित करें और भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत, ललित, शिवानी
दिपांशु, प्रियांशी, गौरव, नेहा तथा वंदना ने विशेष सहयोग दिया।