उत्तर प्रदेश

कल निकलेगी डॉ. मानिक चंद वीर की भव्य शोभायात्रा


आगरा। डॉ0 मानिक चंद की जयंती के उपलक्ष्य में कल एम सी वीर कॉलेज खतैना से डॉ. मानिक चंद शोभायात्रा समिति के बैनर तले भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस शोभायात्रा में करीब एक दर्जन से ज़्यादा झाकियां शामिल होंगी। सभी झाकियां लोगों को संदेश देने का कार्य करेगी। इस बारे में और जानकारी देते हुए समिति के महासचिव राजकुमार सिंह “एडवोकेट” ने बताया कि शोभायात्रा यात्रा में लगभग एक दर्जन झांकिया होंगी जिसमें एक बग्गी पर दादा साहब की प्रतिमा होगी। इसके अलावा दादा साहब के जीवन पर आधारित झाकियां और समाज के उत्थान के लिए उनके सहज कार्य,शिक्षा और समाज सुधार पर आधारित होंगी।

राजकुमार सिंह एडवोकेट
महासचिव डॉ.मानिक चंद शोभायात्रा समिति आगरा

बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा एम.सी. वीर इण्टर कॉलेज खतैना जगदीशपुरा से प्रारम्भ होकर जगदीशपुरा, बोदला चौराहा, प्रेमनगर, राम नगर की पुलिया, प्रकाश नगर, सी.ओ.डी. कॉलोनी एवं भोगीपुरा प्वाइंट से साकेत कालोनी, नगला गंगाराम, लोहामण्डी होकर नौबस्ता होती हुई। पुनः एम.सी. वीर. इण्टर कॉलेज, खतैना जगदीशपुरा पर समाप्त होगी। उसके बाद समिति द्वारा सम्मानित समाजसेवियों का स्वागत कर कार्यक्रम का समापन होगा।