जालंधर, (मजहर): पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मस्जिद, मदरसों और कब्रिस्तानों के निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 97 लाख 200 रुपए की ग्रांट को मंजूरी दी है। वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एम.एफ फारूकी (आई पी एस) ने 73 फाइलों को मंजूर किया है। बोर्ड को 86 एप्लीकेशन रिसीव हुई थी, जिसमें 73 को मंजूरी दी गई। 13 फाइलें जिनमें कुछ खामियां थी उन्हें ईओ की रिपोर्ट के बाद अप्रूवल दी जाएगी।
एडमिनिस्ट्रेटर एम.एफ फारुकी ने बताया पिछले महीने गांव बजहेड़ी के लोगों को 18.81 लाख रुपए में कब्रिस्तान की जमीन खरीद कर मुस्लिम भाईचारे को दी गई। वह अन्य शहरों के लिए 2.60 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई थी।
मालेरकोटला के इस्लामिया गर्ल्स कालेज को भी 1 लाख 23 हजार 776 रुपए की ग्रांट दी गई है। कॉलेज में सबमर्सिबल पंप लगाया जाएगा और कंप्यूटर के लिए न्यू वुडन स्लैब्स का भी निर्माण किया जाएगा।