उत्तर प्रदेश

श्री श्याम आस्था परिवार निकलेगा 11वे स्थापना दिवस पर विशाल निशान यात्रा

आज हाथों में निशान लिए सड़कों पर निकलेंगे सैकड़ो श्याम प्रेमी

16 नवंबर को आगरा का अग्रवन बनेगा श्याम प्रेमियों की कुटिया

आगरा। श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रावतपाड़ा चौराहा से भव्य निशान यात्रा का निकाली जाएगी। जिसमे 8 डोलो के साथ हजारों श्यामप्रेमी बाबा के भजनों पर थिरकेंगे। श्री श्याम आस्था परिवार के 11वे स्थापना दिवस पर 16 नवंबर को वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में श्री श्याम तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखाड़ा कीर्तन के लिए निशान यात्रा निकाल सभी भक्तों को निमंत्रण दिया जायेगा। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

यात्रा प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि निशान यात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। निशान यात्रा में प्रेमानंद महाराज की छवि का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को लिखित परमिशन मिल गई है। 15 नवंबर को मेंहदी के बाद 16 को आगरा का अग्रवन श्याम प्रेमियों की कुटिया बनेगा। भजन सम्राट संजय मित्तल, रजनी राजस्थानी के साथ विशाल सैनी, हर्ष तनेजा, इशिता शर्मा और जय शर्मा अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे।