जीवन शैली

उर्स ए कासिमी को लेकर मीटिंग का आयोजन

संवाद।शोएब कादरी

एटा मारहरा क़स्बे मे उर्स ए कासिमी को लेकर दरगाह शरीफ़ ख़ानख़ाहे बरकातिया की नूरी गद्दी पर एक मीटिंग का निकाद हुआ। साहिबे सज्जादा सय्यद नजीब हैदर नूरी की सदारत मे मुनक़्द हुई जिस में तय किया गया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स ए कासिमी पूरी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। साहिबे सज्जादा सय्यद नजीब हैदर नूरी ने अपने खिताब में कहां कि उर्स ए कासिमी में आने वाले सभी जायरीनो का हम सभी को ख्याल रखना है। और कहा कि उर्स ए कासिमी को कस्बावासी एक त्यौहार की तरह मनाते हैं। उसके बाद सैयद मोहम्मद अमान मियां ने कहा उर्स ए कासिमी हिंदुस्तान का एक बड़ा अजीम इज्जतमा हुआ करता है सुन्नीयो में इसकी मिसाल पूरे हिंदुस्तान और पूरी दुनिया में दी जाती है। जिसमें शरीयत व तरीकत का संगम होता है। पूर्व पालिका अध्यक्ष परवेज जुबेरी ने कहा कि नगर पालिका की तरफ से उर्स में साफ सफाई पानी टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगीऔर बताया कि नगर पालिका का बारात घर खाली करा कर उसमें जायरीन के लिये ठहरने का इंतजाम रहेगा। उसके बाद हाफिज नाजिम, हाफिज यासीन, ने भी मीटिंग में अपनी बात रखी। मीटिंग में मौजूद लोगों में मौलाना इरफान, मौलाना असलम,कारी रहमतुल्लाह,कारी इरफ़ान,हाफिज रिज़वान, हाफ़िज़ वकील, हाफ़िज़ मोज़ज़म, हाफिज परवेज, हाफिज जावेद, मास्टर चमन कुरैशी, सईदउल्ला कादरी, डॉक्टर निहालउद्दीन, डॉक्टर तौफीक,जैनुलाब्दीन बरकाती,चमनमियां,अशफाक मेंबर,असलम बरकाती, फरीद नूरी, गुलाम मोहम्मद, हसनैन चौधरी,शाकिर नूरी,शोएब नूरी, असीम खान और शहर के मोज़ज़िज़ हज़रात मौजूद रहे।