उत्तर प्रदेश

पहली बार निकला प्रेमानंद महाराज का डोला, खाटू बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

श्याम बाबा के भजनों पर थिरकते रहे भक्त, जयकारों से गुंजायमान हुआ निशान यात्रा मार्ग

हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम, श्री श्याम आस्था परिवार 11वें स्थापना दिवस का दिया नगर निमंत्रण

अग्रवन में 16 नवंबर को प्रख्यात गायक संजय मित्तल और रजनी राजस्थानी करेंगी भजनों से खाटू नरेश का गुणगान

आगरा। हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। कलकत्ता के श्रृंगार सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो शंखनाद पर अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गई। हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही अलौकिक दृश्य रहा श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रावतपाड़ा से निकाली गई निशान यात्रा का।

श्री श्याम आस्था परिवार ने 16 नवम्बर को वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में श्री श्याम तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखाड़ा संकीर्तन के लिए निशान यात्रा निकाल सभी श्यामप्रेमियो को निमंत्रण दिया। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। हर भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लालायित दिखा। यात्रा का समापन रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आकर हुआ।

प्रेमानन्द महाराज की झांकी रही मुख्य आकर्षण
पहली बार निशान यात्रा में शामिल हुई गुरु प्रेमानंद महाराज की छवि की झांकी भक्तो में आकर्षण का केंद्र रही। झांकी में प्रेमानन्द महाराज को चलते हुए दिखया गया है। निशान यात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहारता गणेशजी, भगवान जगन्नाथ, सालासर बालाजी, कैला देवी, बाबा अमरनाथ, भोले बाबा, रामदरबार, बांके बिहारी, राधा कृष्ण, शेरोवाली सहित करीब 12 झांकियां निकाली गयी। अंत में श्याम बाबा के रथ के आगे डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों की गूंज पर झूमते श्रद्धालु रहे। वहीं, सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ गए।

श्याम नाम की मेहंदी आज
अग्रवन में 16 नम्बर को श्री श्याम संकीर्तन में भजन सम्राट संजय मित्तल, रजनी राजस्थानी के साथ विशाल सैनी, हर्ष तनेजा, इशिता शर्मा और जय शर्मा अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे। श्याम नाम की मेहंदी आज (बुधवार) को सायं सात बजे गोकुलपुरा स्थित सोनी अपार्टमेंट में आयोजित होगी।