आगरा। इंडियाना पेज के तत्वाधान में झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले गरीब बच्चों के साथ दीपावली पर्व को मनाया इंडियाना पेज के अध्यक्ष अश्वनी जैन ने कहा कि भगवान श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत कर बता दिया कि बुराई का रास्ता कितना बुरा हो सकता है जिस तरह से जिस तरह से भगवान श्री राम के मार्ग पर चलकर हम सभी लोग अपने आप को भगवान श्री राम का सच्चा भक्त कहते हैं ठीक उसी तरह हमको अपने उन गरीब बहन भाइयों कि जिनके बारे में भगवान श्री राम ने अपने उद्देश्य में कहा है कि मेरा भक्त वही है।
जो गरीबों की सेवा करें हम सभी को हर त्यौहार उन झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले बहन भाइयों के साथ मनाना चाहिए कि जिनके पास त्योहार मनाने में कोई भी कष्ट आता हो भगवान श्री राम अपने इस भक्ति से प्रसन्न होते हैं की जो उनके गरीब भक्तों का ख्याल रखना है मानते लक्ष्मी की कृपा भी उन्हें पर होती है जो की आशाएं बेसहारा गरीबों के दुख दर्द में उनके साथ खड़े रहते हैं आगरा वासियों से मेरा निवेदन है कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले सभी त्योहार हम सभी मिलजुल कर अपने करीब बहन भाइयों दुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के साथ मनाएं जिससे कि भगवान भी प्रसन्न हो और हमको और उन्नति भगवान द्वारा प्रधान हो कार्यक्रम में इंडियाना पेज की और से उन गरीब बेसहारा बच्चों को आतिशबाजी मिष्ठान वितरण तथा नगद पैसे देकर उनकी खुशियों में शामिल होने का गौरव मिला कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना जैन सिद्धार्थ जैन आदित्य जैन गौरव सलमान सलीम आसिफ आदि लोग शामिल रहे