उत्तर प्रदेश

धूलियागंज के गरीब बच्चों के साथ बने पुलिस ने मनाई दीपावली


आगरा। थाना कोतवाली पाया चौकी स्थित धूलियागंज पुलिस बूथ के समीप आज थाना कोतवाली वा पाया चौकी स्टाफ द्वारा गरीब बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना कोतवाली एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा इंस्पेक्टर क्रीम गजेंद्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को मिष्ठान वितरण तथा पेंसिल बॉक्स बैठकर बच्चों को बताया गया कि शिक्षा ही एकमात्र हथियार ऐसा है जिससे कि जीवन को सफल बनाया जा सकता है कार्यक्रम में एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने कहा कि दीपावली का पर्व इन बच्चों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

जिससे कि हम सभी इन बच्चों के जीवन में कुछ पल के लिए ही उजाला ला सकते हैं ऐसे बच्चों के साथ ही हर त्यौहार मनाने की ईश्वर ने हमको सीख दी है जिससे कि इन बच्चों के मनों में कोई उदासी पैदा ना हो सके इस तरह के कार्यक्रमों से इन बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा शिक्षा की ओर इन सभी बच्चों का रुझान भी बढ़ता है वही इंस्पेक्टर क्रीम गजेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे कि इन बच्चों के मन की उदासी काम हो सके इस तरह के आयोजनों से हमारे मानों को भी शांति मिलती है और भगवान भी हम सभी ऐसे लोगों से प्रसन्न हो सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी उप निरीक्षक राकेश गिरी आरक्षी त्रिवेंद यादव आरक्षी अमित पाल महिला आरक्षी प्रियंका उप निरीक्षक रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।