जीवन शैली

उर्स ए कासमी को लेकर तैयारियां पूर्ण शुक्रवार से होगा पहली महफिल का आगाज़

संवाद – शोएब कादरी

एटा। मारहरा कस्बा स्थित खानकाह ए बरकातिया में शुरू होने वाले उर्स ए कासमी को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसमें दरगाह शरीफ को सजाने का काम गुजरात के लोगों ने कर दिया है। इस बार दरगाह शरीफ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उर्स 17 नवंबर को शुरू होगा 19 नवंबर को उर्स का समापन होगा। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सारी तैयारियां कर दी है जिसमें उर्स के दौरान बड़ी तादात में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ।उर्स ए कासमी खानकाह के अजीम बुजुर्ग हजरत सैयद शाह अबुल कासिम इस्माइल हसन उर्फ कासिम मियां का उर्स मनाया जाता है।
खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद नजीब हैदर नूरी ने बताया कि उर्स ए कासिंमी में चारों दिन मजहबी प्रोग्राम आयोजित होंगे जिसमें बाहर से काफी बड़े-बड़े मौलाना तशरीफ़ ला रहे हैं। खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद अमीन मियां कादरी का पैगाम है।उर्स ए कासिंमी में औरतें और बच्चे हरगिज़ ना आए।