जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में “अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली“ की व्यवस्था एवं तैयारियों हेतु कैंप कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बैठक संपन्न
आगरा। अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की व्यवस्था एवं तैयारियों हेतु कैंप कार्यालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय सेना की निदेशक, भर्ती आगरा केन्द्र कर्नल रिशमा सरीन ने बताया कि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 04 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 46545 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
जिसमें से 12612 अभ्यर्थियों को टैस्ट के आधार पर क्वालीफाई माना गया जिन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु एडमिट जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 12 जनपदों , आगरा,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी ललितपुर के युवा भाग लेंगे। भर्ती में प्रतिदिन 1200 से 1400 के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने रैली भर्ती की विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित सभी संबंधित विभागों को भारतीय सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आयोजित भर्ती संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए तथा इस हेतु अपर जिलाधिकारी नगर को नोडल अधिकारी नामित किया।
जिलाधिकारी ने भर्ती हेतु ग्राउंड का समतलीकरण गड्ढा मुक्ति हेतु क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को एवं साफ-सफाई कराने को जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया, ग्राउंड की बैरिकेडिंग, फैंसिंग, बाउंड्रीबॉल की फैंसिंग हेतु अपर जिलाधिकारी नगर को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रैली स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर-निगम द्वारा मोबाइल टॉयलेट व स्वच्छता की व्यवस्था, जलकल विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था की जाएगी।
अग्निशामक, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक, यातायात, विद्युत व्यवस्था इत्यादि संबंधी उत्तरदायित्व संबंधित विभागों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सुनिश्चित किए तथा निर्देश दिए कि उक्त विभाग ससमय अपने कार्य संबंधित तैयारी पूर्ण करें। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने, रैली स्थल पर आगरा कैंट,फोर्ट तथा आईएसबीटी हेतु सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने हेतु सभी संबंधित विभाग रैली स्थल पर जाकर मुआयना कर तैयारी करने एवं इस हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए।पुलिस व्यवस्था, ट्रैफिक के लिए अलग से प्लान बनाया जाएगा, जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे तथा सदर बाजार तथा अन्य जगह पर बेरीकेडिंग की जाएगी। बैठक में भर्ती रैली की तैयारी को एक पीपीटी प्रेजेंटेशन किया गया।
बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरूण चंद्र, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी,टोरेंट से भूपेंद्र सिंह एवं जिलापंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, एआरटीओ आलोक अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।