उत्तर प्रदेश

विश्व धरोहर सप्ताह पर हुई प्रतियोगिता, दी प्राचीन स्मारकों की जानकारी

संवाद। अब्दुल कदीर

फतेहपुर सीकरी । विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत जोधा बाई स्मारक पंचमहल के समीप रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्राचीन धरोहरों की एक से एक सुंदर पेंटिंग बनाई , साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्राचीन स्मारकों पर निबंध लिखें । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया । विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा ।
रविवार प्रातः 10:30 बजे विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें राशन इंटरनेशनल स्कूल, ब्रेन ट्री स्कूल ,नेमीचंद एकेडमी ,अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन , एस आई पब्लिक स्कूल, मदर लेप स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इतिहासकार अमरनाथ पाराशर ने कहा कि विश्व धरोहरों की सुरक्षा व संरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है,आने वाली पीढ़ियों को इन ऐतिहासिक इमारत के बारे में हमें जानकारी देनी होगी। प्रतियोगिता में एस आई पब्लिक स्कूल की प्रियांशी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमेन शबनम मोहम्मद इस्लाम, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम , वरिष्ठ संरक्षण सहायक कलंदर विद, सीए दिलीप कुमार सिंह, सुरक्षा कमांडर नागेंद्र सिंह आदि पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।