देश विदेश

इजरायल के लिए 50 मुस्लिम देशों से भिड़े सऊदी अरब-यूएई समेत 9


नई दिल्ली। हमास और फिलिस्तीन के साथ जंग में इजरायल को दो बड़ी जीत मिली है। इजरायल की जीत ने मुस्लिम जगत में हड़कंप मचा दिया है। इजरायल एक साथ कई मुस्लिम देशों से लड़ रहा है। लेकिन इस जंग में इजरायल को जीत दिलवाने वाले भी मुस्लिम देश ही है। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत 9 मुस्लिम देश इजरायल को बचाने के लिए पचास मुस्लिम देशों से भिड़ गए हैं।
सऊदी अरब के रियाद में सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ओआईसी और अरब लीग के देशों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि इस्लामिक देश इजरायल के साथ सभी तरह के आर्थिक और राजनयिक संबंध खत्म कर ले। इजरायली विमानों को अरब हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल न करने दे। प्रस्ताव में ये भी कहा गया कि तेल उत्पादक मुस्लिम देश इजरायल को युद्ध विराम करने की धमकी दें। अगर इजरायल युद्ध विराम नहीं करता तो उसे तेल की आपूर्ति नहीं की जाएगी। 50 मुस्लिम देशों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। लेकिन 9 मुस्लिम देशों ने पूरा खेल ही पलट दिया। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को, सूडान, मॉरिटिनिया और जिबूती जैसे देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध कर दिया। ये 9 मुस्लिम देश इजरायल के समर्थन में आ गए।  
साभार -प्रभासाक्षी