उत्तर प्रदेश

युवा उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसको मिला प्रथम स्थान कौन रहा सेकंड जानिए

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यूथ हॉस्टल संजय प्लेस आगरा में संपन्न

आगरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यूथ हॉस्टल संजय प्लेस आगरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर श्रीमती रेनू कुमारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आगरा के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर श्री मनजीत सिंह प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया।

एवं कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ मन्जू भदौरिया अध्यक्षा जिला पंचायत आगरा के कर कमलो द्वारा किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर मनजीत प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं पादेशिक विकास दल अधिकारी एवं प्रेमप्रताप सिंह वरिष्ठ सहायक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल एवं हिमाँशी अग्रवाल क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा बैज लगाकर किया गया।

कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजित प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के साथ ही समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए हुए उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. तथा कलाकारों को प्रेरित करते हुए अपने जनपद का नाम रोशन करते हुए मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभाशीष दीं। कार्यक्रम का संचालन माधुरी यादव एवं रवि अरेला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में महावीर सिंह चाहर दूरदर्शन कलाकार, मोहित श्रीवास्तव आकाशवाणी आगरा व विजयलक्ष्मी प्रबन्धक स्वर संगम कला केन्द्र आगरा रही, जिनका बैज लगाकर स्वागत क्रमशः हिमाँशु अहलावत, नितेश तंवर एवं शशी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दवारा किया गया।

कार्यक्रम में आयोजित विधाओं का परिणाम निम्नवत है। कार्यक्रम में लोकनृत्य (एकल) विधा में प्रथम स्थान रिशा अब्बास एवं द्वितीय स्थान पर इलमा एवं तृतीय स्थान पर श्रेया जैन व लोकनृत्य (समूह) मे प्रथम स्थान प्रतिष्ठा द्वितीय स्थान जहान्वी तृतीय स्थान प्रिया व लोक गायन (एकल) में प्रथम स्थान प्रिया वर्मा द्वितीय स्थान सौम्या व तृतीय स्थान भावना व पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मयूरी माहौर दवितीय स्थान अनुराधा चौधरी व तृतीय स्थान शिल्पा व कहानी लेखन में प्रथम स्थान डॉली व द्वितीय स्थान मिरिका पाण्डेय व तृतीय स्थान तृषा श्रीवास्तव व लोक गीत (एकल) मे प्रथम स्थान प्रिया वर्मा व द्वितीय सपना रही।