उत्तर प्रदेश

कस्बा सहावर में आए दिन वाहनों से सारे दिन जाम के हालात बने

संवाद। नूरूल इस्लाम

नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने प्रशासन से मांग की है बड़े वाहन का संचालन दिन में बंद किया जाए

कासगंज। कस्बा सहावर में आए दिन बड़ती वाहनों की संख्या की वजह से सारे दिन जाम लगा रहता है। कासगंज चांडी मार्ग ,सोरों मार्ग से शहर सहावर से गंजडुंडवारा जाने वाले मैन चौराहा से गंज रोड, बोंदर रोड,एटा रोड,मोहल्ला काजी,मोहल्ला कुरैशी मोड़ पर बड़े वाहन और चार पहिया वाहनों का आवागमन से जाम लगा रहता है। शहर के मुख्य बाजार में इन वाहनों के प्रवेश से पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। कस्बे के मुख्य बाजार पर मोटर साइकिल पर लोग जाम से जूझते नजर आए।चौराहे के पास लोग जाम में फंसे रहने से देरी से गंतव्य तक पहुंच सके। कुछ बाइक सवारों और अन्य वाहन चालकों द्वारा जल्दी जाने के चक्कर में गलत दिशा से वाहन निकालने की कोशिश की गई तो इससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। वहीं दुकानों के ग्राहकों का जाम की वजह से कारोबार चौपट हो गया है। कई बार रास्ते बाधित होने से पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहते हैं, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव से बार-बार जाम लग रहता है। जाम में फंसे लोगों ने जाम से बचने को गलियों का रुख किया तो वहां भी उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। जाम में अधिकारियों की गाड़ी, एम्बुलेंस भी फसी रहती है।10 मिनट में तय होने वाला रास्ते को तय करने में आधा घंटा लगा है। जाम के कारण लोग अपने बहनों के साथ घंटों जाम में खड़े रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बा सहावर के मैन चौराहा से मोहल्ला काजी ,मोहल्ला कुरैशी मोड वाले मार्ग व स्टेट बैंक चौराहा से बोंदर जाने वाले मार्गों पर बड़े वाहनो का संचालन सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बंद कराए जाने की मांग की है जिस से जाम से निजात मिल सके बड़े वाहनों को नहर पटरी से बाईपास गंजडुंडवारा ,पटियाली के लिए रवाना किया जाए।