आगरा। कल गोपाष्टमी के अवसर पर श्री मनःकामेश्वर गौशाला में सम्पन्न हुई गौचारण लीला, 56 भोग दर्शन व अन्नकूट प्रसादी का लोगों ने जमकर आनंद लिया। महंत योगेश पुरी मनसुखा स्वरूप में व हरिहर जी धनसुखा के रूप में सभी ग्वाल बालों के साथ गोशाला में लोगों का स्वागत कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीण बच्चों ने गोपाष्टमी पर्व के बारे में कथानक सुनने के बाद ग्वालों का स्वरूप मोरपंख व मस्तक, कमर पर पटका धारण कर गायों को सजाकर गोवर्धन नाथ की परिक्रमा की।
राधे-राधे , श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रह्यो के जयकारो के बीच उपस्थित भक्तों ने गौचारण के बाद गायों का पूजन कर बच्चों को प्रसादी स्वरूप कढ़ी चावल का भोग प्रदान किया।इस अवसर पर श्री ह्रदयनाथ सिंह जी (भाजपा राष्ट्रीय समन्वयक संगठन किसान मोर्चा गोवंश पंचायती राज्य) अपने परिजनों के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे ।
तत्पश्चात् सभी ने अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया व संध्या काल में लौटते समय दीपक जलाकर गौशाला परिसर में दीपावली आयोजित की।प्रसादी आयोजन व 56 भोग व्यवस्था समूह के प्रिय सदस्य श्री पवन कृष्णा गुप्ता परिवार ने की। बच्चों को ग्वाल बाल स्वरूप में दीप्ति दी व नइसी मित्तल ने सजाया।गौशाला परिसर की समूची व्यवस्था प्रिय लक्ष्मीकान्त रजावत, राम तोमर (गब्बर) के साथ प्रिय तिवारी जी, कुमकुम, राजकुमारी, सिमला, अन्ना, विमल (पीडी), पुनीत, बनवारी, योगेश (लाला), लक्ष्मी, भावना, सुषमा आदि ने सँभाली ।हर बार की तरह धार्मिक आयोजन के लिए सम्मानित सदस्य श्री सूर्यप्रताप सिंह जी ने बस सेवा प्रदान की।