आगरा। देवउत्थान एकादशी पर होने वाले सर्व समाज पांच बेटियों के सामुहिक विवाह की पूर्व संध्या पर सखियों द्वारा सामूहिक मेहंदी हल्दी मंगल गीत गाये भागवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी जी के नेतृत्व में मंगल गीत गाए मेहंदी राचन लागी हाथा पे सजनादे नाम की मेहंदी है रचने वाली- हाथों में गहरी लागी एल दुल्हनों सुमन,कुमकुम आरती,मानिका,पूजा को सखियों ने मेहंदी हल्दी लगाकर उत्साह पूर्वक लाडली बेटी के विवाह की खुशी का इजहार डी जे मेहंदी गीत ढोल की थाप पर झूमते नाचते अपनी उपस्थित दी।
बहनों ने कहा अपनी बेटी की के लिए तो सब करते सर्व समाज की बेटी में अपनी बेटी दिखे तो देश उन्नति करेगा बहनों का खुशी का अंदाजा देखते ही बना सभी मातृशक्ति ने राजा चार्ट की लजीज चटपटी चाट का भरपूर आनंद लिया मुख्य रूप से मौजूद
पंडित गरिमा किशोरी, आरती शर्मा, चांदनी भोजवानी, रानो तीर्थानी, मनी शर्मा, मधु अग्रवाल, सुधा शर्मा, मनीषा ,मिथलेश, चंद्रावती, राधे अम्मा, पुष्पा शिवहरे,अंजलि, आशा, गौरी,विनेश, सरोज, गुड्डी गुप्ता,पिंकी, नीतू,रेनू आदि।