उत्तर प्रदेश

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न करने पर कटेगा वेतन

लखनऊ। प्रदेश के सात जिलों के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था तीसरे दिन भी ध्वस्त रही। मात्र दो प्रतिशत शिक्षकों ने ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। बहिष्कार कर रहे शिक्षकों ने मत संग्रह में इसका विरोध किया।

इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया गया है और उन्हें उपस्थिति सहित 12 डिजिटल रजिस्टर की व्यवस्था लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने पर शिक्षकों का वेतन काटने की तैयारी की जा रही है।