अन्य

एन.आर. सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल में खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन

संवाद – नूरुल इस्लाम

कलाम हाउस तथा रमन हाउस की टीम रही विजेता

कासगंज। एन.आर. सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल प्रहलापुर में खो-खो टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने टॉस उछालकर कर किया। खो-खो प्रतियोगिता में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा ने ड्रॉ डलवाकर संघो (कलाम हाउस, भाभा हाउस, रमन हाउस और बोस हाउस) का विभाजन किया और खेल की संपूर्ण जानकरी दी। जिसमें कलाम हाउस और रमन हाउस ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। बालिकाओं के संघ में रमन हाउस विजेता रहा। जिसमें बालिका वर्ग में अंजलि, आभा, पायल, नेहा, काव्या, अंजुला, माधुरी, अर्चना, झलक और कोमलप्रीत तथा कलाम हाउस से बालक वर्ग मे हरमन, वंश, आदित्य, आर्यन, श्रेयश, कुलदीप, पारस, रचित, देवांश, नवनीत आदि विजई रहे। बाद में कलाम हाउस के इन्चार्ज श्वेता मेम ने बधाई देकर जीत की खुशी मनाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी. राजपूत ने खेल को प्रेम भावना की तरह खेलने के लिए प्रेरित किया साथ ही भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। निर्णायक मंडल की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. पी. राजपूत और वरिष्ठ शिक्षक पी. सिंह व भूपेंद्र कुमार, सुमन यादव आदि उपस्थित रहें। विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने मेडल पहनाकर शुभ आशीष प्रदान किया।


कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा, कोऑर्डिनेटर पी० सिंह राजपूत और कंप्यूटर विभाग के प्रमुख शिक्षक भूपेंद्र कुमार जी रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में अमित उपाध्याय, मोह प्रकाश, अंकुर गौड, रंजीत, अवधेश कुमार, सुमन यादव, दीपक पाराशर, चाहत खान, ज्योत्सना सिंह, सपना गौर आदि उपस्थित रहे।