उत्तर प्रदेश

प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्लेज पार्क में भी उद्यमी अधिक से अधिक प्रस्ताव उपलब्ध करायें – मंत्री राकेश सचान

आगरा। मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम,ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान का जनपद आगरा में भ्रमण किया गया । मंत्री ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में जिला उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, वस्त्रोद्योग के सभी मण्डल के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गई तथा बैठक मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सरकारी योजनाओं का लक्ष्य 100 प्रतिशत अतिशीघ्र हासिल किया जाये तथा मीटिंग में जनपद के उद्यमियों से से यह भी अपेक्षा की गई कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्लेज पार्क में भी उद्यमी अधिक से अधिक प्रस्ताव उपलब्ध करायें।

इसके बाद हाथरस रोड़ स्थित फ्लैटेड फैक्ट्री का भौतिक निरीक्षण किया गया, जहां फैक्ट्री का निर्माण कार्य लघु उद्योग निगम (UPSIC) द्वारा किया जा रहा है। मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये। विभागीय समीक्षा बैठक में अनुज,दुष्यंत कुमार, फिरोजाबाद, रामेन्द्र कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी उद्योग आगरा हुकम चन्द दिनकर,ओ०पी० चक जिला खादी अधिकारी नीतू याद‌व जिला खादी अधिकारी आगरा, पवन, जिला खादी अधिकारी मैनपुरी, अनिल कुमार जिला खादी अधिकारी मैनपुरी,सहा० निदेशक हथकरघा उपस्थिति रहे।