संवाद। नूरूल इस्लाम
चेयरमैन नाशी खान ने कैंप में उपभोक्ताओं का सहयोग किया
सहावर।विद्युत विभाग द्वारा कस्बे के मोहल्ला काजी स्थित इमाम बाड़ा में आज बिजली बिल की वसूली के लिए कैंप लगाया गया जो देर शाम तक चला। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने नगर पंचायत कर्मचारीयों को कैंप में लगाकर विद्युत विभाग का पूर्ण सहयोग किया महिलाओं की बिलों की समस्या का खुद नाशी खान ने एप्लीकेशन लिखकर सहयोग किया महिलाओं की लाइन अलग से लगाई गई।भीड़ अत्यधिक होने के कारण पुरुष उपभोक्ताओं की बिलों की समस्या के लिए नगर पंचायत कर्मचारीयों को सहयोग में लगाया गया।सभी कस्बे के उपभोक्ताओं के बिलों में कटौती कर धन राशि जमा करवाई गई कैंप में लगभग सौ से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों को संशोधन कर बकाया जमा किया गया,विद्युत चोरी वाले दस बिलों का निस्तारण किया गया।नाशी खान ने कहा अगर आवश्यकता हुई तो पुनः कस्बे में एक कैंप और लगाया जाएगा जिससे कि अब तक कोई भी विद्युत समस्या किसी उपभोक्ताओं की रह जाती है तो उसका निस्तारण पुनः कैंप द्वारा समय से हो जाएगा।
कैंप में कैंप में अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता, एसडीओ निर्मल, जूनियर इंजीनियर अभिषेक वर्मा ,प्रवेश कुमार, गोपी किशन, बृजनंदन, विकास कुमार, संजू यादव ,वीरेश यादव आदि मौजूद रहे थे