आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना न्यू आगरा पुलिस टीम एंव सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाहीथाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार कब्जे से 02 कार, 02 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर हुए बरामद बताते चले कि दिनांक 21.11.2023 को अज्ञात बदमाशों ने कार को लूटा था जिसमें कार ड्राइवर अपने मालिक के बच्चों को जन्मदिन पार्टी में छोड़ने गया था।
बच्चो को छोड़ने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को अरविन्द हुन्डई शोरूम से आगे सड़क किनारे खड़ा कर दिया, तभी 03 अज्ञात लडके ड्राइवर को गाडी की पिछली सीट पर बिठाकर गाड़ी सहित अपने साथ ले गए और उसको कुबेरपुर फाटक के पास नीचे उतार दिया तथा गाड़ी को अपने साथ ले गए। इस सम्बन्ध में थाना न्यू आगरा पर मु0अ0सं0 0514 / 2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
इस घटना से जुड़े अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, ताजसुरक्षा के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी न्यू आगरा व प्रभारी सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
इसी क्रम में दिनांक 28/29.11.2023 को थाना न्यू आगरा पुलिस टीम एवं सर्विलासा एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की जा रही गश्त चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 21.11.2023 1. अरविन्द हुण्डई शोरूम के सामने से जो स्विफ्ट डिजायर को लुटेरों द्वारा लूट ली गयी थी उस गाडी को तथा एक दूसरी गाड़ी से वही लुटेरे पोईया घाट की ओर से किसी अन्य घटना करने की फिराक में आने वाले है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पोईया घाट रोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद पोईया घाट की तरफ से 02 गाड़ी आती दिखायी दी।
एफ पुलिस टीम द्वारा आगे चल रही पहली गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो गाडी मे बैठे व्यक्ति द्वारा चिल्ला कर कहने लगा कि पुलिस है इनको गोली मारो, इतना कहते ही चालक की साईड में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा पिछली गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने भी गाड़ी रोक कर गाड़ी से कूद कर हम पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेर कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्तगण मौके का फायदा उठा कर भाग गए।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पोईया घाट रोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद पोईया घाट की तरफ से 02 गाडी आती दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा आगे चल रही पहली गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा चिल्ला कर कहने लगा कि पुलिस है इनको गोली मारो, इतना कहते ही चालक की साईड में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा पिछली गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने भी गाडी रोक कर गाड़ी से कूद कर हम पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अरविन्द हुण्डई शोरूम के पास से तमंचे के बल पर 01 कार स्विफ्ट डिजायर को लूटकर ले गये थे। गाडी चालक को भी कुबेर पुर तक तमंचे के बल पर कार में ले गये थे तथा कुबेरपुर फाटक के पास गाडी चालक को मारपीट कर फेंक दिया था। आज हम चारों लोग कही ओर जगह लूट करने के ईरादे से जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण से गाडी लूटने का कारण पूछा तो बताया कि हमारे गाँव मे ही मोनू कश्यप नाम के व्यक्ति पर पैसे हैं जब भी अपने रूपये मांगते है तो हमे मारने की धमकी देता है, हमारे द्वारा उसके साथ घटना कारित करने तथा इसके अलावा अन्य घटना कारित करने के उद्देश्य से इस गाड़ी को लूटा था जिससे कि कोई हमको पहिचान ना सके।