शिक्षा / सरकारी नौकरी

आगरा वनस्थली विद्यालय में आयोजित हुआ विज्ञान मेला



आगरा। आगरा वनस्थली विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी 2023 का आयोजन हुआl जिसमें विद्यालय के कक्षा प्रथम से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया ।विद्यार्थियों द्वारा हाइड्रोलिक सिस्टम, वोल्कानो सिस्टम, सोलर सिस्टम, रोबोट, एटीएम सोलर पैनल, चंद्रयान 3 मॉडल, मानव श्वसन सिस्टम, मानव स्केलेटन सिस्टम आदि अनेकों प्रशंसनीय मॉडल देखने को मिले। विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती आयशा सिन्हा ( निर्देशक विद्या मंदिर क्लासेज), श्री वैभव शर्मा कॉर्डिनेटर एंड निर्देशक आरवी एकेडमी, विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल, विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल व समस्त अध्यापकों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर किया l इस दौरान डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, ए. वी. एम. डी. इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने भी शिरकत दीl


मुख्य अतिथि वैभव शर्मा (कोऑर्डिनेटर एंड डायरेक्टर आरवी एकेडमी) ने बताया विद्यार्थी देश का कर्णधार हैं और मुझे खुशी है कि आगरा वनस्थली विद्यालय इस कर्णधार में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है।
मुख्य अतिथि श्रीमती आयशा सिन्हा (निर्देशक विद्या मंदिर क्लासेज ) ने बताया लगन व मेहनत विद्यार्थियों के जीवन की कुंजी है l आज बच्चों की मेहनत व लगन दोनों ही इस विज्ञान प्रदर्शनी में देखने योग्य है।
विद्यालय अध्यक्ष वी के मित्तल ने बताया विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान होता है ।और यह उन्हें और अधिक रचनात्मक बनाने में भी मदद करता है।
विद्यालय निदेशक मनीष कुमार मित्तल ने बताया विज्ञान प्रदर्शनी शैक्षणिक व वैज्ञानिक धारणाओं का एक समायोजन होता है जो की विज्ञान को समझने का सरल और सुगम साधन भी है ।


विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका डा. स्वाति चंद्रा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया । और समस्त विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल बच्चों के सुंदर-सुंदर प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगामी मिग्फ्रे विज्ञान प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया ।
विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विद्यालय कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार, भारती गुप्ता व विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं रोहित बघेल, रोहित गोयल, लक्ष्मी, सुनील कुमार निषाद, शत्रुंजय, विशंभर, वंदना बघेल, रश्मि, देवांगना हीरानी, डिंपल, मीना,वंदना भदोरिया, गीता, नितिन, डी. के. आदि की विशेष भूमिका रही।