उत्तर प्रदेश

भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

आगरा। डा० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा (पूर्ववर्तीः आगरा विश्वविद्यालय आगरा कार्य परिषद की बैठक गेस्ट हाउस खंदारी परिसर.में 11:30बजे प्रारम्भ की गयी। जिसमें अनेक बिंदुओं पर विचार किया गया। कार्य परिषद् की बैठक दिनांक 23.05.2023 एवं आकस्मिक बैठक दिनांक 25.09.2023 के कार्यवृत्त सम्पुष्टि पर विचार कर अनुमोदित किया।विद्या परिषद् की बैठक दिनांक 09-11.2023 की संस्तुतियों के अनुमोदन दिया गया।वित्त समिति परीक्षा समिति एवं प्रवेश संस्तुतियों के अनुमोदन दिया गया।भवन निर्माण समिति की बैठक दिनांक की अनुशंसाओं के अनुमोदन दिया गया.Library Committee की बैठक दिनांक 27.07.2023 की संस्तुतियाँ अनुमोदन दिया गया।

प्रो० हरि मोहन एवं कर्मचारी श्री लालता प्रसाद,अनिल श्रीवास्तव को पेंशन जारी किये जाने पर विचार किया गया।डॉ० अंकिता गुप्ता,डॉ सलीम जावेद एवं प्रो मनोज श्रीवास्तव को असाधारण अवकाश की स्वीकृति।Academic Audit Committee की बैठक की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया कुलपति जी द्वारा प्रो० अजय तनेजा को अग्रिम आदेशों तक प्रति कुलपति के पद पर नियुक्त किया गया। विजय पाल सिंह को निलम्बन से बहाल किये जाने पर विचार किया गया।

स्ववित्त पोषित माध्यम से योजित कुल 07 तृतीय श्रेणी एवं 03 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का संविदा विस्तार किया गया। एस0एम0 महाविद्यालय, सौख रोड़, मथुरा के प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम० एवं बीएड पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता प्रत्याहरण पर विचार किया गया। विश्वविद्यालय में शैक्षिक पदो नियमित एवं संविदा पर लगाये गये रोस्टर की स्वीकृति प्रदान की गईं.

Guest Faculty Empanelment के सम्बन्ध में आहूत हुई चयन समितियों की संस्तुतियाँ पर अनुमोदन प्रदान करते हुए लगभग 32 कैंडिडेट्स को शिक्षण कार्य के लिए योग्य पाया. बैठक में प्रो रणवीर सिंह, प्रो पी के सिंह, प्रो अजय तनेजा, प्रो आशुतोष सिंह, प्रो सुन्दरलाल, प्रो रंजीत भारती, प्रो प्रीति जौहरी,प्रो अंजू शर्मा, प्रो एस0पी 0 सिंह, प्रो यशपाल सिंह, मा न्यायाधीश श्री विष्णु गुप्ता,वित्त अधिकारी,सहायक कुलसचिव आदि मौजूद रहे.