खेल

66वां नेशनल शूटिंग चैमिपयनशिप में लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल के विधार्थियों द्वारा टीम इन्डिया के ट्रायल्स के लिये किया गया क्वालीफाई

संवाद। नूरूल इस्लाम

एटा।66वां नेशनल शूटिंग चैमिपयनशिप में लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल के विधार्थियों द्वारा टीम इन्डिया के ट्रायल्स के लिये किया गया क्वालीफाई जनपद एटा के प्रख्यात लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक मोहम्मद उमर ने हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल में स्थापित शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ीयों द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित 66वां नेशनल शूटिंग चैमिपयनशिप में प्रतिभाग किया गया। जिसमें उनके द्वारा नेशनल और टीम इन्डिया के ट्रायल्स के लिये क्वालीफाई किया गया। चैमपियनशिप में करन चौहान (यू०पी० टीम के सदस्य) पुत्र बन्टी चौहान के द्वारा 25 मीटर पाइंट 22 पिस्टल में नेशनल और टीम इन्डिया के ट्रायल्स के लिये क्वालीफाई करा। मोहम्मद अलकैफ पुत्र डा0 मोहम्मद समर ने 10 मीटर पिस्टल एवं 50 मीटर पाइंट 22 पिस्टल के लिये नेशनल और टीम इन्डिया के ट्रायल्स में क्वालीफाई करा। इनके अतिरिक्त कार्तिकेय सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग एवं वंश दुबे पुत्र संतोष दुबे ने राइफल शूटिंग में प्रतियोगिता में नेशनल लेवल क्वालीफाई करा।

इस हर्ष के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा थामस ने बताया कि एटा जनपद से पहली बार शूटिंग चैमपियनशिप के लिये टीम इण्डिया के ट्रायल के लिये क्वालीफाई करना, स्कूल एवं जनपद एटा के लिये गर्व का विषय है। स्कूल के उपप्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हुये उनका मनोबल बढ़ाया। स्कूल के डायरेक्टर डा० मोहम्मद समर एवं मोहम्मद समीर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये नेशनल लेवल पर आने के लिये सभी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना करी। हर्ष के इस अवसर पर खिलाडियों के प्रशिक्षक नवनीत चन्द्रा ने आगामी प्रतियोगिताओं के लिये अपनी सारी प्रतिभाओं को तैयार रहने को उत्साहवर्धन करा।