आगरा। वो वक़्त क़रीब आ रहा है, जब दुनियाभर के साहिब-ए-हैसियत मुसलमान ज़िंदगी के सबसे मुक़द्दस सफ़र के लिए अपने मुल्क हिन्दुस्तान से सऊदी अरब रवाना होंगे. ख़ाना-ए-काबा और सब्ज़ गुम्बद का नज़ारा कर सकेंगे. अपने और अपनों के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांग सकेंगे. इल्तिजाएं-हाजतें अपने रब के दरबार में हाज़िर होकर अपनी मुरादे पूरी कराने के लिए रोएंगे-गिड़गिड़ाएंगे. गुनाहों से निजात और जन्नत की तलब कर सकेंगे।
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2024 के लिए फॉर्म भरने की तारीख़ का एलान कर दिया है ,यह सिलसिला 4 दिसबंर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. ऑनलाइन फॉर्म हज कमेटी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, हज कमेटी ने आवेदन के लिए महज़ 16 दिन का वक़्त दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा, पिछले साल हज की बात करें तो दुनियाभर से 25 लाख मुसलमान इस्लाम के 5 में से इस एक फ़र्ज़ को पूरा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे ,इस बार यह तादाद बढ़ सकती है. हमारे मुल्क हिन्दुस्तान से भी क़रीब 2 लाख लोग हज के लिए जा सकते है ।