संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। एन. आर. पब्लिक में विद्यार्थियो को विज्ञान के प्रति जागरुक करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियो ने स्वयं के द्वारा बनाये गये माॅडलों, चार्ट पेपर, वेस्टेज वस्तु आदि के द्वारा विज्ञान शिक्षा पर महत्व बताया ।
इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबन्धक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने अभिभावकों के साथ फीता काटकर माॅ सरस्वती जी के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। विद्यार्थियो से कहा विज्ञान शिक्षा की आज आवश्यकता बहुत है और विद्यार्थियो के द्वारा बनाये गये माॅडलों की सराहना की । विद्यालय में सजी आकर्षक प्रदर्षनी देखने के लिए विद्यार्थियो के साथ -साथ अनके अभिभावक भी आये । अभिभावक प्रस्तुत माॅडलो को देखकर सजायी गयी प्रदर्षनी की प्रशंसा की अलग-अलग वर्गो विधार्थियो ने ब्लैड फैन, हेन्ड जनरेटर, स्टीम बोट, तोप, सपनो का गाॅव, वैक्यूम क्लीनर, इलैक्ट्रोनिक कार, जे.सी.बी., हेयर डेसर, स्मार्ट गाॅव, फ्लाईओवर, होम थेटर, होम डेकोरेटर, रेन वाॅटर, हारवोस्टिंग, मार्डल हाउस, वाटर हीटर, सोलर सिस्टम, सेव इन्वाॅयरमेन्ट, विन्ड मिल, ट्रैफिक लाइट, मोबाइल प्रोजेक्ट, वाटर फूड चैन, ग्लोबल वारमिंग आदि माॅडल प्रस्तुत किये । अलग-अलग वर्ग से रिदम माहेश्वरी, सुखमनदीप, परी, वैष्णवी, प्रियंका, आदित्य सैनी, आकांक्षा, हिमांशु, वैष्णवी, सलाभ, उमंग, डिंपल चाहर, शिवानी, कान्हा बक्शी , अनिरुद्ध, यश, सार्थक, सत्यम, स्नेहा, निष्ठा शर्मा, मान्सी, मनी कटारे, हर्षित, सुमैया, शिफा खान, आदर्श, अभिजीत, रोहन, दुर्गेश, निधि, परिधि, भारती, केशव, कनिष्क, योग्यता, आयुश, गीतांजलि, भूमि, अमन, कृष्णा, खुशबू, माधवी आदि विघार्थियो ने अपने अपने माॅडलो का स्वरुप दिखाया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के हैडबाय उमेश ने कहा जिस तरह हम जनरेटर से बिजली उत्पन्न करते है। उसी तरह हम सेव इन्वायरमेन्ट द्वारा घर में भी बिजली उत्पन्न कर सकते है, सेव इन्वायरमेन्ट द्वारा हम ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ा सकते है । मोबाइल प्रोजेक्टर द्वारा घर पर ही सिनेमा हाॅल बना सकते है आदि माॅडलो के बारे मे विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्र-छात्राओं को प्राइमरी वर्ग से शिव्यांशी, आयुष, मयंक तथा उनका ग्रुप एवं जूनियर वर्ग से शिफा तथा उनका ग्रुप एवं सीनियर वर्ग से शरद और अक्षरा का ग्रुप विजय रहा। अंत में ओवरऑल बेस्ट मॉडल शरद ग्रुप का रहा। इन सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर शुभ आशीष प्रदान दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पी. सिंह राजपूत, कुलदीप शर्मा और कंप्यूटर विभाग के प्रमुख शिक्षक भूपेंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में अमित उपाध्याय, मोह प्रकाश, जवाहर सिंह, खुशबू तिवारी, अंकुर गौड, भावना राजपूत, अनिता कुमारी, राजीव तिवारी, जतिन जौहरी, अनामिका वशिष्ठ, सुमन वर्मा, रिचा यादव, कायनात, रंजीत, अवधेश कुमार, कार्तिकेय, दीपक पाराशर, सोनम दयाल, चाहत खान, अर्चना सागर, ज्योत्सना सिंह, रिचा यादव, संगीता पाल, ज्योति पुंडीर, साक्षी, सना सैफी, रिदा फातिमा, पूनम सिंह, वीना कुशवाह, सपना गौर, प्रहलाद तिवारी, अनु राजपूत, शिवानी, पूजा भारद्वाज, साक्षी गहलोत, वंदना, अजयवीर सिंह, प्रेरणा, पूजा, शुभम, निकिता आदि उपस्थित रहे।