संवाद। शोएब क़ादरी
एटा। जनपद के कस्बा मारहरा स्थित खानकाहै बरकतिया के सज्जादा नशीन सैयद सिब्तेन हैदर जैदी एक आधुनिक इस्लामी विचारक और सामाजिक प्रभावक। सैयद सिब्तेन हैदर जैदी एक उदाहरण है आधुनिकता और परंपरा के संगम का। उन्होंने हाल ही में क़ासिद संस्थान के ओमान जॉर्डन से आधुनिक मानक अरबी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा किया है। सैयद सिब्तेन हैदर जैदी जो पैगंबर मोहम्मद साहब के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।सैयद सिब्तेन हैदर जैदी ने अपने ज्ञान से और समझ का उपयोग इस्लाम धर्म के सिद्धांतों को युवा पीढ़ी तक पहचाने में किया है वे इस्लाम के दैनिक जीवन से संबंधित अवधारणाओं को समझना में मदद करते हैं और साथ ही समाज के मुख्यधारा में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं एक प्रसिद्ध लोक वक्ता सुधारक और सामाजिक प्रभावक के रूप में सैयद सिब्तेन हैदर जैदी ने अपनी ने विचारशीलता और ज्ञान के माध्यम से अनेक लोगों को प्रेरित किया है उनका यह योगदान न केवल उनके समुदाय के लिए बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए भी महत्वपूर्ण है।