संवाद शोएब कादरी
एटा ।जनपद के कस्बा मारहरा में विकसित भारत संकल्प-यात्रा के तहत प्रधानमंत्री-आवास के नए आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कस्बा मारहरा के बार्ड नं 5 के मौहल्ला मखमूलगंज में अंबेडकर पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी रहे वहीं अध्यक्षता पलिकाध्यक्ष शशि प्रभा ने की।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद विद्यायक और डूडा के पीओ ने लाभन्वित लाभार्थियों से सरकार की योजनओं के बारे में मिले लाभ को लेकर जानकारी की जिसमें आकाश और किरन, के साथ प्रशांत कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने बो कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी नहीं की। गरीब मजदूर लोगों के लिए आज के दौर की मंहगाई में मकान बनाना बहुत मुश्किल है जिसेे मोदी सरकार ने कर दिखाया है हम सरकार से मिले आवास में परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं। विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 60 बर्ष बनाम 9 बर्ष 2014 से पहले केन्द्र में बैठे बडे लोगों ने गरीब मजदूर का भरपूर शाोषण किया है। मोदी सरकार आने के बाद गरीबों का सीधा लाभ दिया जा रहा है जिसका प्रमाण लाभन्वित लाभार्थी दे रहे हैं। उसके बाद भूमि पूजन में नवीन आवासों की नींव विधायक द्वारा रखीं गईं। अवसर पर पालिका अध्यक्ष शशी प्रभा, पी ओ सुभाष वीर राजपूत , प्रधान लिपिक चंद्रपाल, अरविंद गोयल, अशोक सक्सेना, मुकेश राजपूत, गौरव बाबा, अजय गुप्ता, दीवारी लाल, एवं सभी सभासदगण मौजूद रहे।