आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज अपने जुमा के सम्बोधन में एक पूर्व इलेक्शन कमिशनर, जो कि अपने समय में बहुत मशहूर थे, उनका एक किस्सा बताया।उन्होंने कहा कि किस्सा सुनाने से पहले मैं आपके सामने सूरह आले इमरान आयत नंबर 104 का ख़ुलासा पेश कर रहा हूँ– “तुम में एक जमात ऐसी हो जो नेक काम की तरफ़ बुलाती रहे और अच्छे कामों का हुक्म करती रहे और बुरे कामों से रोकती रहे वही लोग कामयाबी पाने वाले हैं।” क़ुरआन के इस बयान के बाद अब आप ध्यान से किस्सा सुनें। एक बार पूर्व इलेक्शन कमिशनर अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश में किसी जगह जा रहे थे, रास्ते में वो एक बाग़ के पास से गुज़रे, उनकी पत्नी ने गाड़ी रुकवाई और कहा कि पेड़ों पर परिंदों के बहुत ख़ूबसूरत घोंसले लटक रहे हैं। इसमें से एक घोंसला घर ले चलें। कमिशनर साहब ने सिक्योरिटी वाले से कहा कि किसी से एक घोंसला मंगा दें। उसने बाग़ में जाकर एक नौजवान को दस रुपये देते हुए घोंसला लाने को कहा नौजवान ने ध्यान से देखा और मना कर दिया। सिक्योरिटी वाले ने सारी बात कमिशनर को बताई, उन्होंने कहा कि इस को सौ रुपये दो। उस नौजवान ने फिर भी मना कर दिया। अब नौजवान ख़ुद कमिशनर के पास आया और कहा, जनाब सब घोंसलों में परिंदों के बच्चे हैं। जब शाम को परिंदे खाना लेकर लौटेंगे तो उन्हें अपने बच्चों को ना देखकर बहुत दुख होगा। मैं किसी भी क़ीमत पर घोंसला ला कर नहीं दूँगा। इस बात ने इलेक्शन कमिशनर को अंदर से हिला कर रख दिया। उनको ज़िंदगी-भर इस पर अफ़सोस रहा कि एक चरवाहा ऐसी सोच रख सकता है। मैं इतना शिक्षित, आई.ए.एस. और बहुत बड़ी संवैधानिक ज़िम्मेदारी रखते हुए इस चरवाहे जैसी सोच और एहसास अपने अंदर पैदा नहीं कर सका। वो हमेशा इस बात को लेकर दुखी रहे कि तालीम मैंने हासिल की या उस चरवाहे ने ? उनको अपना क़द उसके सामने बहुत छोटा नज़र आया। इस किस्से को हम क़ुरआन की इस आयत की रौशनी में अपने सामने रखें और ख़ुद से सवाल करें कि हम क्या करते ? क्या हम इनकार कर देते ? नौजवान चरवाहे ने तो क़ुरआन की आयत के मुताबिक़ काम किया, हम ख़ुद अपना हिसाब करें। अल्लाह हम सबको उस जमात में शामिल फ़रमाए जो बुरे कामों से रोकने वाली हो। आमीन।
नौजवान की बात ने इलेक्शन कमिशनर को हिला कर रख दिया : मुहम्मद इक़बाल
December 8, 20230

Related Articles
November 24, 20240
गुरुद्वारा बाबा अजीत सिंह में गुरुपुरब बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया
आगरा। गुरुद्वारा बाबा अजीत सिंह जी रजि अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा मे 24/11/2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश गुरुपुरब बड़े ही श्रद्धा और सत्कार
Read More
November 27, 20240
ताज सुरक्षा पुलिस की फ्रेंडली पुलिसिंग से नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र खुश नज़र आए
आगरा। सेवा सुरक्षा एवं संवेदना" की भावना के साथ थाना ताज सुरक्षा पुलिस ताजमहल देखने आने वाले मेहमानों की बड़े ही आत्मिक लगाव से स्वागत करती है तथा "सेवा सुरक्षा एवं संवेदना" की भावना से सहयोग करत
Read More
August 22, 20240
झांसी- बांदा – प्रयागराज ट्रेन का नैनी तक ही होगा संचालन
संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। झांसी से चलकर बांदा के रास्ते प्रयागराज को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन 31 अगस्त तक नैनी रेलवे स्टेशन तक ही किया जाएगा।प्रयागराज रेलवे स्टेशन की आधारभूत संरचना के स
Read More