संवाद।शोएब कादरी
एटा मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत तथा नगर विकास उत्तर प्रदेश ए के शर्मा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपरान्ह में जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना स्थल मलावन पहुंचे। जवाहरपुर तापीय परियोजना स्थल पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री का प्रबंध निदेशक पी0 गुरूप्रसाद, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मैसर्स दूसान पावर सिस्टम इण्डिया प्राइवेट लि0 द्वारा 1320 मेगावाट जवाहरपुर तापीय परियोजना का निर्माण कार्य 12320.43 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है
ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान एस डक्ट, रेलवे साइट, रेलवे ट्रैक, बायलर, टरबाइन, कुलीन पावर, कन्ट्रोलरूम आदि प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जनपद में 27980 लोगों ने ओटीएस स्कीम का लाभ लेते हुए लगभग 19 करोड़ रूपये की धनराशि जमा की है।ओटीएस के तहत 100 प्रतिशत छूट की स्कीम 15 दिसम्बर तक ही है, इसका लाभ लेकर अपना बिल जमा करें, जिससे भविष्य में कोई समस्या न हो। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक पी0 गुरूप्रसाद, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, परियोजना प्रबंधक अजय कुमार, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर भावना, मुख्य अभियंता आर एस कुशवाह, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।