फ़िरोज़ाबाद। गुलशने रज़ा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक एजूकेशनल सेमिनार का आयोजन हाशमी पैलेस, कोहिनूर रोड फिरोजाबाद में इस्लामिक समर क्लासेज़ के छात्र-छात्राओं का ट्रॉफी सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सय्यद मोहतशिम मियां (सज्जादा नशीं, दरगाह सैयदना अबुल उला सरकार) विशेष अतिथि मोहम्मद यूसुफ नक्शबंदी (प्रदेश अध्यक्ष, मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन) विशेष अतिथि सैय्यद विरासत मियां ( नायाब सज्जादा नशीं, दरगाह सैयदना अबुल उला सरकार) सय्यद इशाहत मियां (नायाब सज्जादा नशीं, दरगाह सैयदना अबुल उला सरकार) विशेष अतिथि इंतखाब आलम रौनक अशरफी इटावी, विशेष अतिथि मोहसिन अब्बास मोहसिन रहे।
यूसुफ नकशबंदी साहब ने कहा कि अल्पसंख्यकों को चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएं बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएं हर बच्चे को तालीम हासिल करना चाहिए और अपना भविष्य बनाना चाहिए।
मोहसिन अब्बास मोहसिन ने कहा कि तालीम से ही हर इंसान आगे बढ़ सकता है उन्होंने विशेषकर अल्पसंख्यकों को सुझाव दिए कि वह अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा अवश्य दिलाएं।
इशाहत मियां ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करना और सफलता प्राप्त करना ही एकमात्र साधन है
इंतखाब आलम रौनक ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी स्कीम चलाई जा रही हैं हम शत प्रतिशत अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचा रहे हैं .
मुख्य अतिथि सय्यद मोहतशिम मियां ने कहा कि मैंने मुस्लिम समाज मे जाकर देखा है, कि शिक्षा के प्रति वे उतने गम्भीर नहीं है, जितने होने चाहिए। आज शिक्षा की अहमियत को हमें समझना होगा, अगर शिक्षा के प्रति गम्भीर नहीं हुए तो और पिछड़ जायेंगे। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील कि है, कि वह समाज के बदलाव हेतु आगे आयें।
अंत में कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद अरशद खान रिजवी ने सभी अतिथियों का सम्मान और सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप अपना कीमती वक्त निकालकर पहुंचे।
एजुकेशनल सेमिनार में सम्मलित हुए विद्वानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें युसुफ़ नक्शबंदी साहब को अरशद उर रहमान अवार्ड, मोहसिन अब्बास मोहसिन साहब को ग़ालिब अवार्ड, इंतखाब आलम साहब को बेदम शाह वारसी अवार्ड, सय्यद मोहतशिम अली साहब को गरीब नवाज़ अवार्ड, सय्यद इशाहत अली साहब को जलाल बुख़ारी आवार्ड से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हाजी राशिद साहब, अब्दुल कादिर साहब, नूरुल इस्लाम साहब, आदिल रज़ा साहब को सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ही मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष जनाब यूसुफ नक्शबंदी साहब ने ए जी इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर जनाब मोहम्मद अरशद खान रज़वी साहब को फिरोजाबाद ज़ोन का ऑब्ज़रबर बनाया।
समर क्लासेज में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई।