आगरा।इस्लामियों लोकल एजेन्सी, शाही जामा मस्जिद आगरा के चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती द्वारा अमरोहा सासंद कुँवर दानिश अली को पार्टी से निष्कासित किये जाने का स्वागत करते हुये कहा है कि उनके निष्कासन से मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है, क्योंकि कुँवर दानिश अली पार्टी की आढ़ में मुस्लिम समाज के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी शोषण कर रहे थे।
हाजी असलम कुरैशी ने कहा है कि कुँवर दानिश अली ने उत्तर प्रदेश में जगह-जगह अपने दलाल छोड़ रखे थे जोकि दानिश अली के लिये समाज के लोगों से झूठ बोलकर सपने दिखाकर चौथ वसूली कर रहे थे, और ये सब कुछ उनके संरक्षण में चल रहा था।
हाजी असलम कुरैशी ने कहा है कि यदि कुँवर दानिश अली और उनके निकटतम लोगों की सांसद काल के दौरान अर्जित की गई अवैध चौथ वसूली की निष्पक्ष जांच सरकार द्वारा करा दी जाये, तो मुस्लिम समाज के नाम को कलंकित करने वाले चेहरे पर ईमानदारी का नकली मुखौटा लगाये, इनकी असलियत जनता के सामने आ जाएगी।
हाजी असलम कुरैशी ने सासंद दानिश अली पर, गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा है कि दानिश अली जोकि सासंद कोटे से उत्तर प्रदेश सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य मनोनीत किये गये हैं, इन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की सम्पतियों को अवैध व
कानून विरुद्ध खुर्द-बुर्द करके अपने नजदीकी रिश्तेदारों व परिजनों के माध्यम से काफी दौलत बनाई है, जिसका कि समाज के लोगों ने समय-समय पर विरोध भी किया है, लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया है।
असलम कुरैशी ने बयान के अन्त में कहा है कि कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही बहिन मायावती जी से समय लेकर उनसे भेंट कर दानिश अली को निकाले जाने पर व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करेगा।