आगरा। सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन केंद्रीय यूनिट की ओर से खानकाह शफीकी सद्भावना आश्रम फतेहपुर सीकरी रोड मिढ़ाकुर आगरा में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया।
हजरत सय्यद बदी उद्दीन अहमद ज़िंदा शाह मदार और सय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमुल्लाह अलैहिम की नज़र ओ नियाज़ के मौके पर आयोजित किए गए सद्भावना सम्मेलन में, बानिए खानकाह व दरगाह कदम रसूल के गद्दीनशीन एवं राष्ट्रीय सचिव सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन हज़रत लाल शाह क़ादरी अशरफ़ी साहब ने अपने बयान मे कहा कि, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सूफ़ी कौसर हसन मज़ीदी एडवोकेट की कयादत मे सभी खानकाह को एक मंच पर लाने का भर्षक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है की सूफ़ी विचार धारा ही राष्ट्र को एक सूत्र मे पिरो सकती है और कौमी एक जहती व भाई चारे को बढ़ावा दे सकती है। क्यूकी सदियों से बुज़ुरगाने दीन की चौखट से मुहब्बत का पैगाम दिया जाता रहा हैँ. इस अवसर पर बक्फ विकास निगम उत्तर प्रदेश के निर्देशक गुलाम मोहम्मद साहब ने कहा के हज़रत बाबा लाल शाह क़ादरी वर्षो से भाई चारे का परचम उठाए दिन रात चल रहे है, सर्वधर्म यात्राएं व सर्वधर्म सम्मलेन जैसे कार्यक्रम करते रहे है. में और मेरे सहयोगी हमेसा सदभावना के लिए इनके साथ है।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख महासचिव मौलाना मोहम्मद अली जौहर मौलाना अलहाज रमजान अली जामी बीकानेरी, प्रदेश अध्यक्ष सर्व धर्म समभाव समिति राजस्थान,शायरे इस्लाम मौलाना दिलकश जालौनवी मुशीरे आला सर्व धर्म समभाव समिति,गोपाल सिंह चाहर महामंत्री सर्व धर्म समभाव समिति,कारी मोहम्मद अली शफीकी,कारी तौसीफ शफीकी,शकील उद्दीन शफीकी,चौधरी बदन सिंह,राजन ठेकेदार,इमरान कुरैशी,मजीद शफीकी,खलील अहमद,पीरजादा शेख मोहम्मद आमिर कादरी शफीकी,पीरजादा शेख मोहम्मद सलमान कादरी शफीकी,खलीफा ए ख़ास सूफ़ी शाकिर कादरी शफीकी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।