आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवोत्सव की गुरुवार कों रंगारंग शुरुआत हो गई। उद्घाटन एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ और पूर्व कुलपति वी बी एस पी यू. जौनपुर प्रो सुंदर लाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशुरानी ने खंदारी कैम्पस स्थित जेपी सभागार में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को अपने द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति और मिशन जागृति से अवगत कराया और महिला सशक्तिकरण के विचारों को प्रेक्षित किया कि हमने टारगेट ग्रुप बनाकर जिले की महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षित किया अब ब्लॉक और पंचायत स्तर तक ज रहे हैं।
इसके बाद ग्राम स्तर तक जाकर उन्हें जागरूक करेंगें। इससे महिला अपराध में नियंत्रण की स्थिति बनी है। उत्पीड़न मामलो में भी कमी आई है, सामाजिक व्यवहार में बदलाव आया है। लेकिन अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि लड़को भी समझना होगा कि महिलाओं से सही व्यवहार करें क्योंकि रिश्ता तभी चलता है जब आप हर रिश्ते में सम्मान देते हैं। अब हमें सोचना होगा और तय करना होगा कि मेरी क्या जिम्मेदारी है प्रत्येक महिला को सम्मान देना होगा। लड़कियों से अधिक लड़को को सीखना होगा।
मुख्य अतिथि प्रो सुंदर लाल ने छात्रों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कौशल को विकसित करने का संदेश दिया।
विश्वविद्यालय कि माननीय कुलपति प्रो आशु रानी ने विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने में अपना सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आप जो भी करें उसमें सबसे बेहतर करने का प्रयास करें और ये अवश्य सोचें कि आपके द्वारा किए गए कार्य से देश को क्या लाभ होगा, यह करना आरम्भ कर दिया तो देश को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार का कहना था कि हमें समय तय करना होगा कि हमें करना क्या है। हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा। हमें अपने अधिकार और दूसरों के कर्तव्य पता हैं। जिस दिन से हम कहने लगेंगे कि मेरे कर्तव्य क्या है, तो सब बदलने लगेगा। बच्चे ना घर में सीख रहे हैं न विद्यालय में, इसलिए अभिभावक और शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझें। समापन विश्वविद्यालय कुलसाचिव राजीव कुमार ने किया।।पहले दिन जेपी सभागार के साथ सेठ पद्मचंद जैन संस्थान, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज व दाऊदयाल व्यावसायिक संस्थान में शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, पश्चिमी गायन, विचार गोष्ठी, क्विज , पोस्टर मेकिंग, निबंध आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में संस्कृति, कला व साहित्य के रंग भरे। युवा महोत्सव के प्रथम दिन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जे पी सभागार में आयोजित शास्त्रीय गायन एकल प्रतियोगिता के निर्णायक रहे डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ सदानंद भट्ट और ज्योति प्रसाद जी। शास्त्रीय स्वर वाद्य प्रतियोगिता के निर्णायक थे अशोक करमाकर, रितु तिवारी और रघुनाथ रघुवंशी। शास्त्रीय ताल वाद्य में निर्णायक थे डॉ ईश्वर सिंह, डॉ नीलू शर्मा और मधुकर। शास्त्रीय नृत्य में डॉक्टर नीलू शर्मा,राशि तिवारी और रेनू जैन निर्णायक रहे। पश्चिमी गायन एकल और समूह प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में थे कृति के लाल, पॉल एंथोनी और मिशेल।
स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेस में आयोजित ऑन स्पॉट पेंटिंग के निर्णायक मंडल में थे विजय दोहरे, डॉ पूनम भार्गव और डॉ शिवेंद्र सिंह। कोलाज प्रतियोगिता में मुदित प्रसाद, डॉ पूनम भार्गव और डॉ शिवेंद्र कुमार शर्मा निर्णायक थे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डॉ अभय गुप्ता, डॉ अश्वनी कुमार शर्मा और डॉक्टर विजय हरि निर्णायक थे। सेठ पदम् चंद जैन संस्थान में विचार गोष्ठी और वॉक प्रतियोगिता आयोजन में निर्णायक मंडल में थे राजनंद झा, आशीष शुक्ला और बृजराज सिंह। दाऊ दयाल संस्थान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में डॉ ज्योत्सना रघुवंशी निर्णायिक रहीं। इन सभी प्रतियोगिताओं के निर्णय युवोत्सव के अंतिम दिन घोषित किये जायेंगे।
पेंटिंग में ललित कला संस्थान के मयंक प्रताप प्रथम, वेकुंठी देवी की कृतिका गौतम द्वितीय और आगरा कॉलेज की संजना श्रीवास्तव तृतीय रहीं। सेमिनार में बेकुंठी देवी की सोनिया शर्मा प्रथम, के पी जी कॉलेज मथुरा के रितेश गौतम द्वितीय और आई ई टी खंदारी की सोनालिका सिंह तृतीय रही। शास्त्रीय वादन सोलो में आगरा कॉलेज के हार्दिक राजवंश प्रथम, बी डी एम डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद की मोहिनी यादव द्वितीय और बैकुंठी देवी की महिमा लाल तृतीया रहीं। शास्त्रीय गायन सोलो में आगरा कॉलेज के लवेश अग्रवाल प्रथम, बैकुंठी देवी की रश्मि लोहिया द्वितीय एवं सेंट जॉन्स कॉलेज के कुशल चोपड़ा और ललित कला संस्थान के शुभम कुमार संयुक्त तौर पर तृतीय रहे।
शास्त्रीय वादन(ताल वाद्य) में आगरा कॉलेज के ललित किशोर प्रथम, के आर पी जी की सोनिका अग्रवाल और हर्षिता चौधरी संयुक्त तौर पर द्वितीय एवं बैकुंठी देवी की सिमरन तृतीय रही।
शास्त्रीय नृत्य सोलो में आगरा कॉलेज आगरा की उर्वशी शर्मा प्रथम, संत रामकृष्ण कॉलेज बल्केश्वर की दिशा शर्मा द्वितीय एवं सेंट जॉन्स कॉलेज की श्रेयांशी सक्सेना तृतीय रही।
वाक् प्रतियोगिता में बेकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की निधि प्रथम, सेंट जॉन्स कॉलेज के विशाल दुबे द्वितीय एवं बी डी जैन की अदिति सिंह तृतीय रही।
कोलाज में सेंट जॉन्स कॉलेज की आस्था अग्रवाल प्रथम, बैकुंठी देवी कॉलेज की चंचल द्वितीय एवम श्री बी डी जैन पी जी कॉलेज आगरा की रिया सिंह तृतीय रहीं। पोस्टर मेकिंग में ललित कला संस्थान की अस्तुति प्रथम, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की बबिता द्वितीय एवं स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज खंदारी कैंपस की प्रतिभा तृतीय रहीं।