संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की संगठनात्मक बैठक महिला मोर्चा की महामंत्री किरन सक्सेना के निवास पर हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान अलीगढ़ मण्डल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ, संरक्षक एडवोकेट नारायन स्वरूप सक्सेना, संजीव राय सक्सेना ने संगठन के अध्यक्ष और महामंत्री को संगठन मजबूत के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
मंडल प्रभारी ने कासगंज में पिछले दो माह से चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संगठन में लोगों को सक्रिय करना होगा, जिससे आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके।
एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त मंत्र लेखन अभियान की कॉपी मंत्र लिखकर जमा कराएं, जिससे उसे क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जा सके। सभी लोग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मुख्य शाखा, महिला मोर्चा, युवा शाखा को सक्रिय होकर समाज के लिए काम करें।
बैठक में जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनू सक्सेना ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रवेंद्र सक्सेना, स्नेहलता सक्सेना, किरन सक्सेना, अंशुल जौहरी, शालू सक्सेना मौजूद रहे।