शिक्षा / सरकारी नौकरी

डॉ. रज़मी पीजी उर्दू विभाग के अध्यक्ष नियुक्त


भागलपुर: मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के एसोसिएट प्रोफेसर एवं उर्दू राब्ता कमिटी (उर्दू समन्वय समिति)भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद रजा जमाल (शाहिद रज़मी) को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के उर्दू पीजी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की कुलपति माननीया प्रोफेसर श्यामा राय द्वारा अधिसूचना के माध्यम से प्रभावी की गई है। जिसकी अवधि 3 साल की होगी।
ज्ञात हो कि डॉ. शाहिद रज़मी मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के उर्दू विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। आप विभाग के दूसरे अध्यक्ष हैं, उनसे पूर्व डॉ. राशिद तराज उर्दू विभाग के प्रथम अध्यक्ष थे।
डॉ. रज़मी के मुंगेर विश्वविद्यालय,मुंगेर के उर्दू विभाग के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए।
जे पी विश्वविद्यालय,छपरा के कुलपति डॉ फारूक अली ने कहा कि उक्त विभाग निश्चित रूप से विकास के पथ पर अग्रसर होगा. अपनी प्रसन्नता का इजहार करने वालों में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बीसी. पांडे, डॉ देवराज सुमम,डॉ हरिश्चंद्र शाही, डॉ. अमर कुमार, डॉक्टर जी सी पांडे, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. प्रिय रंजन तिवारी, डॉ. अंशू कुमार, डॉ. अजीत कुमार ठाकुर, डॉ. कलाल बाखला, डॉ. यू.एस दास, डॉ. अरशद रजा, डॉ. हबीब मुर्शिद खान, जाकिर हुसैन, असद इकबाल, तस्नीम कौसर, सज्जाद आलम, अफाक आजाद, मिन्हाज आलम, मनीष कुमार, अफजल आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।