जीवन शैली

रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर के तत्वाधान में लगाया गया निशुल्क नेत्र शिविर, 300 मरीजो की हुई जांच

आगरा: रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर के तत्वाधान में रविवार को ज्ञानसिंह इंटर कॉलेज धनोली में विशाल नेत्र शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 300 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।
सुंदरानी आईं हॉस्पिटल बालूगंज के सहयोग से आयोजित हुए नेत्र शिविर में 60 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। बताते चले कि यह ऑपरेशन 18 से 20 दिसबंर तक सुंदरानी हास्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किये जाने हैं। इसमें आशा देवी, भगवान देवी, भरोसीलाल आदि मरीजो को ऑपरेशन हेतु नामित किया गया हैं।
आज के कैम्प में डॉ स्मृति सिंह व डॉ अंशी गुप्ता द्वारा मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें रक्त दानदाताओं द्वारा करीब 20 यूनिट रक्त दान दिया गया।
हास्पिटल के सचिव उमेश सिंह, प्रदीप सिंह, लवलीन मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर की अध्यक्ष मंजरी टंडन, अखिलेश अग्रवाल, अंशु सेठ, अशोक टंडन, राजेश भार्गव, विकास अग्रवाल, ओपी तनेजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजक रोटरी के पूर्व सह मंडलाध्यक्ष थान सिंह ने किया।