उत्तर प्रदेश

महाशिवरात्रि से शुरू होगा राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव


संवाद/विनोद मिश्रा


चित्रकूट। भगवान श्री राम के प्रवास भूमि पर 51 वां राष्ट्रीय रामायण मेला महाशिवरात्रि से प्रारंभ होगा। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई जगतगुरु हुआ संत महंतों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव पास हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत करने कई प्रदेशों की टीमें आएंगी।।राष्ट्रीय रामायण मेरा परिसर में मेले के आयोजन को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि 51वां रामायण मेला समारोह सुरुचिपूर्ण और उद्देश्य परक एवं भव्यता पूर्ण होगा। यह भी कहा गया कि उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने कहा कि रामायण मेले का मूल्य उद्देश्य राम कथा से राष्ट्रीय एकता अखंडता को परिभाषित करना है।


कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने कहा कि रामायण मेले का उद्देश्य इसके माध्यम से अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत मानवीय मूल्य एवं नैतिक मूल्यों को उजागर करना है।
संत मदन गोपाल दास, महंत दिव्य जीवन दास, राम जी दास, रामकिशोर दास, दीनदयाल दास, भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, प्रद्युम्न कुमार उर्फ लालू दुबे, शिवमंगल प्रसाद मिश्रा, राजा बाबू पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, मनोज मोहन गर्ग, आशीष पांडे चंद्रिका प्रसाद दीक्षित, प्रदीप शुक्ला, विनोद मिश्रा, रामचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।