उत्तर प्रदेश

बांदा की तिंदवारी विधान सभा में ग्रीन एनर्जी का का उत्पादन शुरू 422 करोड़ का है प्लांट


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। ग्रीन ऊर्जा के उत्पादन से बिजली के क्षेत्र में बाहर की शुरुवात हो गई। जिले की तिंदवारी विधान सभा के पैलानी तहसील की ग्राम पंचायत अलोना में मंगलवार से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन शुरू हो गया। उपायुक्त उद्योग ने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।
यह प्लांट हरित ऊर्जा डेवलपर कंपनी अवादा एनर्जी ने लगाया है। जुलाई में इसकी नींव रखी गई थी। 270 एकड़ में सौर ऊर्जा प्लांट है, जिसकी लागत 422 करोड़ है। बताया कि छह माह में प्लांट का 70 प्रतिशत कार्य कंपलीट हो गया है। इस प्लांट से कुल 70 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा।


मंगल से प्लांट से 12 मेगावाट एनर्जी का उत्पादन शुरू हो गया। इसके बाद 18 मेगावाट और 31 जनवरी से पूरे 70 मेगावाट उत्पादन होगा। यहां से उत्पादित ऊर्जा विद्युत विभाग को सप्लाई की जाएगी। कंपनी की ओर से प्रदेश में एक हजार मेगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पादन के प्लांट के लिए एमओयू साइन है।