संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले के नरैनी कस्बे निवासी सौरव चौहान आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का धमाल दिखायेगा। इन्हें रॉयल चौलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) ने नीलामी में 20 लाख में खरीदा है। सौरव चौहान पिछले 4 साल से गुजरात क्रिकेट में रणजी खेल रहे हैं। आईपीएल की नीलामी में 20 लख रुपए की बेस प्राइज मनी में उन्हें खरीदे जाने से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी हिलोरें ले रही है। नरैनी कस्बा में कलिंजर रोड निवासी और अहमदाबाद गुजरात में अपना कारोबार करने वाले दिलीप सिंह चौहान अपने बेटे को बचपन से ही क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने शिक्षा के साथ उसे क्रिकेट में भी प्रशिक्षित करया। बेटा सौरव चौहान प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाने लगा।
आईपीएल सीजन 2024 की नीलामी की सूची में देशी और विदेशी कुल 333 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए थे। सौरव चौहान पहले टॉप-टेन में छठे स्थान पर थे और नीलामी से पहले दूसरे स्थान पर आ गए। इस सूची में लगभग 80 खिलाड़ी ऐसे भी थे जो क्रिकेट के पुराने खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके बाद भी इनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए रॉयल रॉयल चौलेंजर बेंगलुरु ने इन पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
क्रिकेटर सौरव चौहान के क्रिकेट कोच तारक त्रिवेदी ने बताया कि सौरभ चौहान विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं, इनका स्ट्राइक रेट 180 है। उन्होंने बताया कि इसके पहले सौरव बेंगलुरु में हुई नीलामी में भी हिस्सा ले चुके हैं। सौरभ चौहान की प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद में हुई। वहअभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं। बांदा के नरैनी कस्बे में कलिंजर रोड के निवासी हैं। हर साल अपने पिता दिलीप सिंह चौहान के साथ यहां आते हैं और कस्बे युवा खिलाड़ियों में खेल सामग्री भी वितरित करते है।