राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाल बाल बचे


भरतपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे। आज मंगलवार 19 दिसंबर की शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गाड़ी सड़क से नीचे उतरते हुए नाले में गिर गई। यह हादसा भरतपुर से गोवर्धन जी (मथुरा) जाते समय हुआ। जैसे ही सीएम भजनलाल की गाड़ी पूंछरी पहुंची तो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार सड़क से अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में सीएम भजनलाल बाल बाल बच गए। उन्हें चोट नहीं लगी। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से गोवर्धन के लिए रवाना किया गया। बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार सड़क मार्ग से अपने गृहजिले भरतपुर पहुंचे हैं।


सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर दौरे पर थे। वे सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना हुए थे। सड़क मार्ग होते हुए कार से वे दोपहर 1 बजे भरतपुर पहुंचे। दिन में वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम भजनलाल अपने घर गए जहां उनके माता पिता ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। शाम को वे गिरिराज जी महाराज के दर्शन करने के लिए गोवर्धन जी (मथुरा, यूपी) के लिए रवाना हुए थे। गोवर्धन जी पहुंचने से पहले वे हादसे के शिकार हो गए।