श्री श्याम सेवक परिवार समिति पहुंची श्री खाटू श्याम मंदिर, रींगस, गूंजे श्याम बाबा के जयकारे
हजारों निशान अर्पित किये गए श्याम बाबा को, खाटू श्याम जी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
रजनी राजस्थानी के भक्तिमय भजनों की लाइव प्रस्तुति पर झूमे भक्त, मार्ग में बिखरे रंगाेली के रंग
तोरणद्वार पर पीलीभीत की आतिशबाजी रही आकर्षक, आज होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
आगरा। आगे− आगे अगवानी करते आधा दर्जन ऊंट, घाेड़े, बैंड बाजे की धुन और रजनी राजस्थानी के भक्तिमय भजनों की गूंज। सड़क पर बिखरे रंगोली के रंग तो द्वार पर होती आकर्षक आतिशबाजी। इन सब के बीच गूंजते श्याम बाबा के जयघाेष।
राजस्थान के रींगस शहर जैसे ही आगरा से श्याम बाबा के दिवाने पहुंचे तो हर ओर जैसे आस्था का रंग ही बिखर गया। श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) के सदस्य आगरा से श्री खाटू श्याम जी मंदिर (राजस्थान) निशान यात्रा लेकर बुधवार सुबह पहुंचे। रींगस (राजस्थान) में आगरा पूर्वी से विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल सहित सभी सदस्यों ने महाराज श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में ध्वजा पूजन एवं आरती की। इसके बाद हजारों ध्वजों को थामें आगरा के हजारों श्याम प्रेमी खाटू श्याम मंदिर की ओर निकल पड़े। दो से तीन किमी तक पदयात्रा में बस निशान और पीले साफे नजर आ रहे थे। पदयात्रा की अगवानी ऊंट और घोड़े कर रहे थे। साथ− साथ जबलपुर के कलाकार मनमाेहक रंगोली से मार्ग की सुंदरता को बढ़ाते जा रहे थे। निशानाें के साथ छत्र भी मंदिर की ओर ले जाया जा रहा था, जोकि गुरुवार को मंदिर में अर्पित होगा। श्याम बाबा के डोले में पवित्र जोत उत्साह को आस्था का रंग दे रही थी। निशान यात्रा में तीन साउंड की गाड़ियां, ढोल और बैंड बाजे भी शामिल थे। तोरणद्वार पर पीलीभीत के कलाकारों ने आकर्षक आतिशबाजी कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर में निशान अर्पित करने के बाद श्याम प्रेमियों ने कला भवन में रजनी राजस्थानी के मधुर भजनों और प्रसादी का आनंद लिया। 21 दिसंबर को होने वाली हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का अवसर लक्की ड्रा के माध्यम से गाैरव अग्रवाल(गोटेवाले) को प्राप्त होगा। निशान यात्रा में रविशंकर अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, गौरव बंसल, राकेश गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अमित गोयल, आकाश गुप्ता, प्रबल गोयल, गौरव अग्रवाल, प्रतीक गोयल आदि शामिल रहे।
गुरुवार को होगी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा−
अनूप गोयल ने बताया कि 21 दिसंबर, गुरुवार को
बैंड बाजे के साथ लाल चुनरी में महिलाएं एवं लहरियां साफा बांधे पुरुष श्याम बाबा को छत्र अर्पित करेंगे। विशाल छप्पन भाेग के दर्शन एवं हेलीकॉप्टर से मंदिर पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
निशान यात्रा के उपलक्ष्य में जीवनी मंडी, आगरा में स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में भी पोशाक अर्पित की जाएगी। साथ ही मेवा का श्रंगार, फूल बंगला एवं छप्पन भाेग के दर्शन होंगे।