,
सहारनपुर। यू पी जोड़ो यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध सिद्धपीठ शाकुंभरी मन्दिर पर पूजा अर्चना के साथ प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय के नेतृत्व में हुई जो पहले दिन बेहट होते हुए गंगोह नगर पालिका के गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर समाप्त हुई।
यूपी जोड़ो यात्रा को मिला अपार जनसमर्थन
कांग्रेस का संदेश लेकर सड़क पर उतरे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय को यात्रा के पहले दिन अपार जन समर्थन मिला। जगह – जगह पार्टी कार्यकर्त्ता और आम जनता ने घरों से निकल कर फूल मालाओं और पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया। गंगोह नगर पालिका से जब यात्रा गुजरी तो विशेष तौर पर महिलाएं अजय राय जी का स्वागत करने घरों से निकली। इस अवसर पर यात्रा में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया की यात्रा में नेता विधान मंडल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, राष्ट्रीय सचिव – धीरज गुज्जर, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, संगठन महासचिव सचिव अनिल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, पूर्व विधायक विवेक बंसल, विवेकानंद पाठक, यूपी जोड़ो यात्रा मीडिया प्रभारी सी पी राय, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सचिन रावत, अभिमन्यु त्यागी, कुंवर निषाद, तमजीद अहमद, राजकुमार मौर्य, अनिल यादव, विदित चौधरी, शाहनवाज आलम, सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
2024 में उखाड़ फेकेंगे भाजपा सरकार
यात्रा के अंत में गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की उत्तर प्रदेश में आम आदमी की सरकार नहीं है। भाजपा सरकार किसानों की समस्या पर कान बंद कर लेती है, वो गन्ना किसानों को सही मूल्य नहीं दे पा रही, भाजपा बलात्कारियों को चुनाव में टिकट देती है, पेट्रोल – गैस के दाम लगातार बढ़ाती है लेकिन रोजगार के अवसर नही। अजय राय जी ने कहा की राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की गई है जो लखनऊ के शाहिद स्मारक पर खत्म होगी, अगर आप लोगो ने इसी तरह हमारा साथ दिया तो 2024 में भाजपा सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे।