अलम के जुलूस में उमड़े अकीदतमंद
संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । पुलिस लाइन चौराहा परिस्थित मजार शरीफ पर अकीदतमंदों ने मखमली फूल चादर व पेश किए ।
गुफा वाले बाबा की खिदमत गुजार छोटी बाई ने बताया की पिछले कई सालो से गुफा वाले बाबा का दो दिवसीय उर्स मनाया जा रहा है इस उर्स में हिन्दू मुस्लिम सभी समाज के लोगो आते हैं ।
खिदमत गुजार छोटी बाई ने बताया की गुफ़ा वाले बाबा का मजार शरीफ़ दाता नगर मे स्थिति हैं हर साल की तरह इस बार भी उर्स मनाया जा रहा है ये उर्स दो दिवसीय होता है आज अकीदतमंदों ने पुलिस लाईन चैराहा से अलम का जुलूस निकाला जिसमे घोड़ो पर अलम लिए अकीदत चल रहे थे बड़ी धूमधाम से चादर व अलम के जुलूस में ढ़ोल नगाड़े बज रहे थे अकीदतमंद झूमते हुए बाबा के नारे लगा रहे थे गुफ़ा वाले बाबा के उर्स में अलम के जुलूस में सर्वधर्म समाज के लोग शामिल हुए गुफ़ा वाले बाबा की मज़ार पर शाम को असर मगरिब के दरम्यान चादर पेश की गई औऱ रात को ईशा की नमाज़ के बाद मिलाद शरीफ पड़ी गई ।
आखिर में देश में अमन चैन शाँति व खुशहाली की दुआँ माँगी गई