जीवन शैली

आज होगी साल की सबसे लंबी रात

आगरा। करीब 16 घंटे की जबकि दिन सिर्फ 8 घंटे का इसे कहते हैं विंटर सोल्सटिस ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं! आज के दिन सूरज से धरती की दूरी ज़्यादा हो जाती है! पृथ्वी पर चांद की रौशनी देर तक रहती है! विंटर सोल्सटिस इसलिए होता है, क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते समय लगभग 23.4 डिग्री झुकी होती है. झुकाव के कारण प्रत्येक गोलार्द्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य की रोशनी मिलती है!!