उत्तर प्रदेश

मंत्री रामकेश बोले भारत विकसित यात्रा विकास का करा रही है भान

संवाद -विनोद मिश्रा


बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें कहा है की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया भारत विकसित संकल्प यात्रा जन कल्याण कारी योजनाओं का भान करना है की किस तरह योजनायें सबका साथ सबका विकास कर रहीं हैं।
जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश शनिवार को तिंदवारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसौडा तथा जौहरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को बतौर संबोधित कर रहे थे।
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराने के साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजना से लाभान्वित करना है। इस यात्रा का उद्देश्य उन कमजोर लोगों तक पहुंचना है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है। उक्त यात्रा के द्वारा आमजन को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार कर जागरूक किया गया। एम एल सी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों की सक्रिय भगीदारी के साथ संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, बलवान सिंह, हिमांशु सिंह, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता,बेंदा प्रधान ब्रजेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह, छापर प्रधान जौहरिया प्रजापति सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा जनसमुदाय उपास्थित रहे।